खबर का असर
सच की आँख न्यूज रिपोटर आकाश कहार
जुन्नारदेव:- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़काढाना सरपंच सचिव कर रहे हैं शासन की राशि का गोलमाल तो ग्राम तोरण बाड़ी की सड़क बनी इसका शिकार वड़वाड़ी प्राथमिक शाला के सामने से लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग बनने के कुछ दिन पूरे ही हुए नहीं कि सड़क हुई जर्जर और इस बात की सूचना बड़े अधिकारी को भी है इसके बाद भी नहीं कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो कुछ ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत किए तो उसके बाद हमारे सच की आंखें के रिपोटर आकाश कहार ने खबर प्रकाशित की गई थी उसके बाद जांच दल पहुँचा जिसमे सी सी रोड निर्माण की जांच की गई ग्राम पंचायत मढ़काढाना में निर्मित सी सी सड़क की खबर न्यूज़ पेपर के जरिए शासन तक पहुचाई गई थी जिसमे जांच के लिए जुन्नारदेव जनपद पंचायत के जनपद पंचायत जुन्नारदेव ए ई , एवं इंजीनियर जांच करने पहुंचे इस दौरान ग्रामीण एवं अधिकारी उपस्थित थे


