अमरवाड़ा जिलाध्यक्ष के निर्देशन पर मंडल के आगामी कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु युवा मोर्चा नगर मंडल की बैठक का आयोजन दिनांक 11 नवंबर दिन शुक्रवार को भाजपा कार्यालय अमरवाड़ा में किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा जी सौरभ सक्सेना जिला मंत्री सुमित दीक्षित राहुल पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में अमर वाड़ा भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित नेमा नवीन साहू महा मंत्री समकित जैन अम्बर तिवारी अजय साहू अशोक कहार नीरज पटेल कुलदीप डेहरिया अतुल तिवारी प्रबल सराठे अंशुल साहू विक्की कहार गौतम ठाकुर सचिन सराठे मोहित पांडे श्री लाला एवं वरिष्ठ जन , युवा मोर्चा,के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी सदस्यों को उनके दायित्वों के निर्वहण के लिये प्रेरित किया गया एवं समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई वार्डों अपने बूथ की समितियों के गठन करने एवं सोशल मीडिया में प्रचार संबंधी निर्देश दिये गये।


