जिला आयुष अधिकारी डॉ दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि संभागीय आयुष अधिकारी श्रीमती ध्रुव द्वारा औषधालय निरीक्षण के दौरान औषधीय पौधारोपण, साफ-सफाई, योगा व प्राणयाम गतिविधि, सभी रजिस्टर स्टाक, आवक-जावक, दैनिक मरीज़ संख्या, पंचकर्म से लाभान्वित मरीज़ आदि की जानकारी ली गई और ऑउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये आश्वासन दिया। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की आवंटित भूमि का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा किये गये कार्यो को संतोषजनक बताया और सभी मरीज़ों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा, पंचकर्म थेरेपी, प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिये योग/प्राणयाम, दवा वितरण आदि कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिये कहा । उन्होंने प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर, औषधालय में रोगों अनुसार वार्षिक चार्ट रोगी संख्या, औषधि मात्रा संधारण और भौतिक सत्यापन के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ.भदाड़े और चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
संभागीय आयुष अधिकारी श्रीमती ध्रुव ने किया विभागीय संस्थाओं का औचक निरीक्षण व विभाग के कार्यो की समीक्षा
November 21, 2022
0
जबलपुर संभाग की आयुष विभाग की आयुष अधिकारी श्रीमती बिंदु ध्रुव द्वारा गत दिवस छिंदवाडा जिले का एक दिवसीय आकस्मिक भ्रमण कर आयुष विभाग के कार्यो की समीक्षा की । उन्होंने जिले की तहसील सौंसर में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खैरीतयगां व जामसांवली, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय तिनखेडा और जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा स्थित आयुष विंग का भी औचक निरीक्षण किया ।
Tags


