कलेक्टर ने किया गोटेगांव का भ्रमण
तहसील कार्यालय गोटेगांव का निरीक्षण
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय गोटेगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम कोर्ट, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार कोर्ट में लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने आरसीएमएस एवं वेब जीआईएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को स्वयं देखा और विभिन्न प्रकरण निकलवाकर अवलोकन किया। उन्होंने नामांतरण, बटवारा समेत लंबित प्रकरणों के तेजी से निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। सभी प्रकरण अनिवार्य रूप से ऑनलाइन दर्ज किये जायें। कॉज लिस्ट कोर्ट के बाहर चस्पा की जाये। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि लोक सेवा केन्द्र का लगातार निरीक्षण करते रहें और लोगों को समय पर सेवायें दिलाना सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि निर्धारित प्रक्रिया एवं औपचारिकतायें पूरी किये बगैर नये स्थान पर अवैध कॉलोनी बनाकर प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाईजर के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही उस स्थान पर अवैध कॉलोनी का बोर्ड लगवायें, जिससे लोग वहां प्लाट नहीं खरीदें।
सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल/ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गोटेगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएम राइज स्कूल के नये भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे हर ब्लॉक में हर सप्ताह 5 स्कूलों में रेंडम 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा लें, जिससे बेहतर परीक्षा परिणाम आयें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष, ड्यूटी डॉक्टर रूम, प्रसाधन, जनरल वार्ड, प्रसूति वार्ड, पैथोलॉजी लैब, टीबी की जांच, नेत्र परीक्षण कक्ष, दवा वितरण केन्द्र आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त- दुरूस्त बनाने और समुचित साफ- सफाई सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि लक्ष्य निर्धारित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कायाकल्प करें। यहां शासकीय क्वार्टर में निजी प्रेक्टिस नहीं हो, यह सुनिश्चित करें और संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस दें। उन्होंने गोटेगांव सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर ने कूसीबाड़ा (कंजई) के कमल स्टोरेज वेयर हाऊस और श्रीनगर के साहू वेयर हाऊस में प्रस्तावित धान उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए बैठक लेकर ट्रेनिंग देने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार को वेयर हाऊस/ धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। एफएक्यू गुणवत्ता की धान ही खरीदी जाये। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि वेयर हाऊस में मिक्सिंग की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये, अन्यथा ब्लैक लिस्ट किया जायेगा।
इसके पश्चात कलेक्टर ने झौंतेश्वर के पुराने अस्पताल भवन का मुआयना किया और इसके समुचित उपयोग के विकल्पों पर अधिकारियों से चर्चा की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर की देखी व्यवस्थायें
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थायें देखी। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि इस डिलेवरी प्वाइंट पर सभी स्वास्थ्य सेवायें लोगों को सुचारू रूप से मिलें, इस पर फोकस किया जाये। उन्होंने रोगी कल्याण समिति की निधि और जनसहयोग से एम्बुलेंस का सुचारू संचालन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में सीपेज रोकने के लिए वॉटर प्रूफिंग कराने, रंगाई- पुताई कराने, खिड़कियों में जाली लगवाने, जनरेटर, समुचित साफ- सफाई, दवाईयों की उपलब्धता, वेंटीलेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
सिलवानी में बांस पौधरोपण का कार्य देखा
कलेक्टर ने ग्राम सिलवानी में बांस पौधरोपण का कार्य देखा। यहां 30 हेक्टर में 18 हजार 750 बांस के पौधों का रोपण मनरेगा की फंडिंग से किया गया है, इसकी क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग है। कलेक्टर ने बांस के पौधों की सही ग्रोथ के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।


