आज ग्राम पंचायत घोघरी रैय्यत के ग्राम थावरी दामोदर की एकीकृत शाला थावरी दामोदर में आर सी सी पी एल प्रा ली के द्वारा सीएसआर मद से पुस्तकाल प्रदान किया गया जिसका लोकार्पण किया गया एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, खाद्य पदार्थ के स्टाल की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका लोकार्पण आर सी सी पी एल प्रा ली के इकाई प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी, आर सी मिश्रा, बी एन सिंग, पुरुषोत्तम वर्तक , शारदा प्रसाद नंदा, श्री अमित कुमार पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता अहेके, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती ममता नागवंशी,शाला की प्राचार्य श्रीमती रंजीता उईके, श्रीमती कमला पवार, श्रीमती रोशनी आरसे, निकिता साहू, श्री अभिषेक चौरसिया, पंकज पवार, श्री
ब्रजकिशोर तिवारी, त्रपाती, श्रीमती साइना कुरैशी, ग्राम के नागरिक, बालक बालिका, की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम के पश्चात बालक बालिका को परितोसिक वितरण किया गया सभी बालक बालिका पुरुस्कार पाकर बहुत खुश हुऐ इस अवसर पर आर सी सी पी एल प्रा ली के इकाई प्रमुख श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आगामी समय में क्षैत्र में ओर अधिक कार्य कराए जाएंगे सभी जनप्रतिनिधि ने आर सी सी पी एल प्रा ली के प्रमुख श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया