मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में खजरी चौक स्थित म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में 6 नवंबर को प्रात: 11 बजे से “जल एवं ऊर्जा प्रबंधन और संरक्षण में समाज की भूमिका और दायित्व” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में सभी से उपस्थिति की अपील की गई है ।