![]() |
बैठक में बताया गया कि कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परियोजना अधिकारियों द्वारा समग्र आई.डी.बनवाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है तथा वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 1500 प्रकरण प्रचलन में है । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रिछारिया ने एक अप्रैल से वर्तमान तक लाड़ली लक्ष्मी योजना के अनुपातिक लक्ष्य की पूर्ति कराने के निर्देश दिये । उन्होंने परियोजना अधिकारियों द्वारा समग्र आई.डी. की सूची उपलब्ध कराने पर पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये कि इस योजना की लक्ष्य पूर्ति के लिये पचांयत सचिव को समग्र एवं आधार की जानकारी उपलब्ध करायें जिससे शीघ्र ही समग्र आई.डी.बनाने का कार्य पूर्ण हो सके । उन्होंने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना के अंतर्गत गोद लिये गये दानदाताओं से सम्पर्क करने के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन कर बाल सुलभ आंगनवाड़ी केन्द्र बनाकर केन्द्र में बच्चों का वजन व ऊंचाई का माप कराने और दानदाताओं से आंगनवाड़ी केन्द्र में बल्ब, पंखा आदि लगवाने का कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये ।


