ग्रामों में चलाया नशामुक्ति अभियान
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के ग्राम उमरघोड कला तत्वाधान में विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्ग दर्सन में जिला समन्वयक पवन सहगल के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत चौपाल रेली एवम विधालय मे स्वछता साफ सफाई श्रमदान का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में एमएसडब्ल्यू विद्यार्थी कमलेश टेकाम के द्वारा बताया गया कि नशा, नशे से होने वाली बीमारियां तथा अपने घरों की स्थिति तथा व्यसन पर जानकारी देकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया
। तत्पश्चात उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा सभी से निवेदन किया गया कि अपने घर एवं आसपास के घरों में जाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें,यह आयोजन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाने के लिए समितियों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया ।और नदी नालों को चिन्हित करते हुए जल संरक्षण करने के लिए कार्ययोजना का निर्माण कर बोरी बंधान का अभियान प्रारंभ करने की जानकारी दी गई। उक्त आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमारी अहाके सचिव संतोष डहरिया माध्यमिक शाला शिक्षक पुरुषोत्तम यदुवंशी भगवंत करणी संतोष दुबे आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।


