जुन्नारदेव - जुन्नारदेव की जन हितैषी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जुन्नारदेव के अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्य रेल के महाप्रबंधक महोदय से मिले , उन्हें जन हितैषी मुद्दों को पूर्ण कर नगर के विकास में सहयोग प्रदान करने के लिए निवेदन किया । नपा अध्यक्ष के द्वारा स्थानीय एकमात्र तालाब को नपा को हस्तांतरित कर सौदर्यीकरण करने व शुद्ध पानी के लिए आर ओ वाटर प्लांट निर्माण , रेलवे परिसर में गार्डन व चिल्ड्रन पार्क निर्माण , रेलवे हेल्थ यूनिट को 20 बिस्तरों में तब्दील कर क्षेत्रवासियों को भी इसका लाभ प्राप्त हो , रेल भूमि का उचित उपयोग कर रेल उपकरणों के निर्माण की यूनिट लगाने , आई.आर.सी.टी.सी. की सुसज्जित कैंटीन खुलवाने के लिए निवेदन किया गया । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जुन्नारदेव नवजीत मोनू जैन द्वारा कहा गया कि जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन के विपरीत दिशा वार्ड 16-12 से यात्रियों के आगमन की व्यवस्था कर प्रवेश द्वार बनाया जाए जिससे नगर की आधी आबादी को सुविधा प्राप्त हो सके , स्टेशन पर ओवरब्रिज को दोनों ओर से जोड़कर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए सुविधाजनक रैंप बनाया जाए , रेलवे की माल बुकिंग सर्विस जो बंद कर दी गई थी उसे पुनः बहाल किया जाए , और विशेष रूप से रेल विभाग की भूमि पर वर्षों से निवासरत परिवारों को उचित व्यवस्थापन के बाद ही हटाया जाए । जुन्नारदेव में रैक पॉइंट बनाया जाए । गोंडवाना एवं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनों को जुन्नारदेव से छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जाने की व्यवस्था की जाए । रेल ड्राइवर , ड्राइवर असिस्टेंट एवं गार्ड की संख्या में जो कमी की गई थी उसे पुनः पूर्वानुसार किया जाए । नागपुर-छिंदवाड़ा-आमला तक दूसरे ट्रैक का निर्माण किया जाए । उक्त मांगो के साथ नगर के विकास व जनहित के मुद्दों की मांगों को लेकर महाप्रबंधक महोदय से विनम्र आग्रह किया गया , भाजपा प्रतिनिधिमंडल में नपा अध्यक्ष रमेश सालोडे , भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे , पार्षद राजेंद्र सूर्यवंशी , संजय जैन , शरद कुरोलिया , रंजीता डेहरिया , अमित यादव विशेष रूप से उपस्तिथ थे ।
रेलवे महाप्रबंधक से जनहित मुद्दों को लेकर मिले भाजपा अध्यक्ष व न.पा. अध्यक्ष .
November 25, 2022
0
Tags


