जिले के सांसद श्री नकुलनाथ की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई । बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक छिंदवाड़ा श्री कमल नाथ, विधायकगण सर्वश्री कमलेश शाह, सोहनलाल वाल्मिक, सुजीत कुमार चौधरी, सुनील उईके, विजय चौरे व नीलेश उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय पुन्हार, नगरपालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के अध्यक्ष, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की व आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक छिंदवाड़ा श्री नाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराने के साथ ही विभागीय लंबित प्रस्तावों की सूची, डब्ल्यू.सी.एल.को लीज पर प्रदाय भूमि, रिक्त पदों की सूची, अवैध उत्खनन व ट्रांसफार्मर की क्षमता वृध्दि आदि के संबंध में चर्चा की और सुझाव दिये। उन्होंने अधिकारियों से मिशन मोड में कार्य करने की अपेक्षा भी की । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नारायण ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि जिले में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक 73524 आवास स्वीकृत कर 69303 आवास पूर्ण कराये गये हैं और आवास प्लस योजना में वर्ष 2021-22 में 19364 आवास स्वीकृत कर 4189 आवास पूर्ण कराये गये हैं । इसी प्रकार जारी वर्ष में 92888 आवास स्वीकृत कर 73492 आवास पूर्ण कराकर 78.80 प्रतिशत प्रगति हासिल की गई है । आयुक्त नगरपालिक निगम श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की जानकारी देते हुये बताया कि जिले के नगरीय निकायों में 34323 हितग्राहियों के 23192 आवास पूर्ण कराकर 67.57 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है जिसमें नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के 15807 हितग्राहियों के 10455 पूर्ण आवासों की संख्या शामिल है । लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने पुल निर्माण की प्रगति की जानकारी दी । बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिये और समस्यायें रखीं जिनके निराकरण के लिये आश्वस्त किया गया ।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
November 15, 2022
0
Tags

