![]() |
नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में आज बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुये । बाल दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ प्रश्नोत्तरी एवं विशेष कार्यक्रम से हुआ। कक्षा-11वी के छात्र श्री लकी राय ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पं.जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और छात्रा सुश्री वैदेही पटले ने प्रश्नोत्तरी का संचालन किया । इस मौके पर कक्षा 7वी की छात्रा कुमारी रंजीता और अन्य छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया ।
नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्राचार्या श्रीमती विद्या शरद जोशी ने कार्यक्रम में पं. नेहरू के योगदान, उनके कार्य व उनके व्यक्तित्व के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि पंडित नेहरू एक विलक्षण प्रतिभा के धनी, जन-जन के सेवक और अपार जनता को सम्मोहित करने वाले परिश्रमी व्यक्ति थे । उन्होंने आराम शब्द अपने व्यक्तित्व से निकाल ही दिया। आज उनका पार्थिव शरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका कर्मरथ जीवन मशाल बनकर संसार को मार्गदर्शन देता रहेगा । कार्यक्रम का संचालन पी.जी.टी.हिन्दी द्वारा किया गया ।


