नवयुवक मंडल (घोघरा टोला)ग्राम धर्मी को विधायक शाह द्वारा प्रदान की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु नगद 5000 रुपए की सहयोग राशि।
हर्रई!! हर्रई जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मी में कार्तिक मास के पूर्णिमा को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मड़ई मेले में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी उपस्थित हुए। समस्त ग्रामवासी एवं नवयुवकों ने पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ श्री शाह की आगवानी एवम् स्वागत किया। नवयुवक मंडल घोघरा टोला की समिति द्वारा प्रतिवर्ष रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इसी क्रम में इस बार बुंदेलखंड के मशहूर गायक राकेश ठाकुर एवं सुप्रसिद्ध गायिका रजनी ठाकुर द्वारा लोकगीत, राही एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जावेगी। युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए एवं समस्त ग्राम वासियों तथा क्षेत्रवासियों के मनोरंजन हेतु आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विधायक श्री शाह द्वारा 5000 की नगद सहयोग राशि समिति को प्रदान की गई साथ ही अपने उद्बोधन में विधायक महोदय द्वारा मेन रोड से घोगरा टोला तक विधायक निधि से सड़क बनवाने तथा मोहल्ले में एक हैंडपंप लगवाने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच चंद्रकांत सरेआम, जिला युवक कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार सरेआम, क्षेत्रीय युवक कांग्रेस अध्यक्ष शरद सरेआम, भूतपूर्व सरपंच धनलाल इनवाती, ग्राम पटेल मानसा सरेआम, ग्राम के बुजुर्ग जन,बड़ी संख्या में युवा साथी एवं माताएं बहने उपस्थित रहीं।


