प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनजातीय वर्ग को महत्वपूर्ण अधिकार देने के उद्देश्य से प्रदेश में 15 नवंबर 2022 से 89 आदिवासी विकासखंडों के ग्रामों में पेसा एक्ट लागू कर दिया गया है जिसमें छिंदवाड़ा जिले के 4 आदिवासी विकासखंड तामिया, जुन्नारदेव, हर्रई और बिछुआ शामिल है । जिले के चारों आदिवासी विकासखंडों में जनपद पंचायत स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में जिले के आदिवासी विकासखंड जुन्नारदेव के जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 27 नवंबर को प्रात: 11 बजे से कार्यशाला आयोजित की गई है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के आदिवासी विकासखंड जुन्नारदेव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि विकासखंड स्तर पर पदस्थ सभी विभागों के अधिकारियों, जनपद पंचायत/ग्रामवार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स, ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों और क्षेत्र में निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्यशाला में उपस्थित होने के लिये सूचित कर कार्यशाला की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें ।


