![]() |
छिंदवाड़ा - जिला की नवागत कलेक्टर शीतला पटले जी को आज मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, जिला उपाध्यक्ष युनुस कुरैशी,सौंसर तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर,रमेश पाठे, देवेन्द्र गौखे, सहित सभी पत्रकारों ने जिले की विभिन्न जन समस्याओं एवं पत्रकारों द्वारा जब भी सही खबर को सही वर्णन के साथ प्रकाशित करने पर पत्रकारों पर ही झुठी शिकायत थानों में करना और आये दिन पत्रकारों पर झुठे मामले बनाकर फंसाना, पत्रकार को जान से मारने की धमकी देना, ऐसे कई विषयों को लेकर चर्चा कर ज्ञापन दिया और उनसे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई वहीं पत्रकार वार्ता में नवागत कलेक्टर शीतला पटले जी का पुष्प गुच्छ देकर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों द्वारा स्वागत भी किया गया,


