बैठक में श्रीमती पटले ने जिले के आदिवासी विकासखंड मुख्यालय बिछुआ में मुख्यमंत्री के मुख्यातिथ्य में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाये देते हुये इसी प्रकार टीम भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तेंदूपत्ता संग्रहण व विक्रय के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाली ग्राम सभाओं को पूर्व की भांति तेंदूपत्ता के संग्रहण व विक्रय में मार्केटिंग के लिये कार्य योजना बनाकर सहयोग करें जिससे ग्राम सभायें आर्थिक रूप से संपन्न व सुदृढ़ हो सके । उन्होंने निर्देश दिये कि जिन वन क्षेत्रों में वनोपज संघ द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय का कार्य किया जा रहा था, ऐसे सभी क्षेत्रों की ग्राम सभाओं को चिन्हित कर उन्हें शासन के नये प्रावधानों से अवगत कराये ताकि वे निर्धारित तिथि तक प्रस्ताव पारित कर प्रस्तुत कर सकें । ग्राम सभाओं से प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे जायेंगे तथा राज्य शासन से स्वीकृति व अनुमोदन प्राप्त होते ही इन ग्राम सभाओं को आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि वनोपज संग्रहण व विक्रय के संबंध में भी ग्राम सभाओं को प्रस्ताव पारित करने के लिये मार्गदर्शन प्रदान करें । उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसरों, जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अमले को एक्टिवेट करें और विशेष ड्राइव चलाकर शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबल योजना के अंतर्गत भी शेष आवेदनों का तीव्र गति से निराकरण करने के निर्देश दिये ।
उन्होंने जिले में सातवें वेतनमान के लगभग 600 और पेंशन के 83 प्रकरणों के लंबित रहने की जानकारी मिलने पर सभी संबंधित विभाग प्रमुखों विशेषकर स्कूल शिक्षा व जनजातीय कार्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का निराकरण करें । उन्होंने निर्देश दिये कि पेंशन के प्रकरण संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के 3 माह पूर्व तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय में जमा करें जिससे सेवानिवृत्ति के साथ ही संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाये । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत सभी हितग्राहियों को किश्त की राशि समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में लगातार वाहनों की सघन चेकिंग करें । इसमें स्कूल बसों की प्राथमिकता से चेकिंग कर इन वाहनों में पेयजल और बच्चों की सुविधाओं से संबंधित बिंदुओं को विशेष रूप से देखें जिससे बच्चों का किसी भी प्रकार से हृासमेंट न हो । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूल बसों और उनमें उपलब्ध सुविधाओं संबंधी जानकारी की सूची सभी एसडीएम, तहसीलदार और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कराये जिससे स्कूली वाहनों की लगातार चेकिंग की जा सके । उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रतिमाह सभी लंबित आवेदनों का संतुष्टिपूर्वक गुणवत्ता के साथ निराकरण करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में भी गति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी एसडीएम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर स्कूलवार विद्यार्थियों की संख्या और उसके विरूध्द जारी जाति प्रमाण पत्र की जानकारी प्राप्त कर जाति प्रमाण पत्र तीव्र गति से बनाने के निर्देश भी दिये । उन्होंने लोक सेवा प्रबंधक को लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के सभी आवेदनों का गति के साथ निराकरण कराने हेतु भी निर्देशित किया है। बैठक में समय सीमा के लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा के साथ ही जनसुनवाई, सीएम मोनिट, समाधान ऑनलाईन, पीजी पोर्टल में लंबित शिकायतों के निराकरण और विभिन्न आयोग व वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्र पर की गई अपेक्षित कार्यवाही की स्थिति के साथ ही अन्य बिंदुओं की भी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह व नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।
पेसा एक्ट के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण व विक्रय की इच्छुक ग्राम सभाओं से 15 दिसंबर तक पारित प्रस्ताव प्राप्त कर प्रस्तुत करें-कलेक्टर श्रीमती पटले
December 13, 2022
0
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि जिले के चारों आदिवासी विकासखंडों में पेसा एक्ट के अंतर्गत 850 ग्राम सभाओं का गठन किया गया है और अभी तक 33 ग्राम सभाओं में तेंदूपत्ता संग्रहण व विक्रय के लिये प्रस्ताव पारित कर प्रस्तुत किये गये हैं । उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के आदिवासी विकासखंडों की ऐसी ग्राम सभायें जो तेंदूपत्ता संग्रहण व विक्रय करना चाहती हैं, उनके द्वारा पारित प्रस्ताव आगामी 15 दिसंबर तक प्राप्त कर प्रस्तुत करें । साथ ही सभी ग्राम सभाओं में तेंदूपत्ता संग्रहण व विक्रय के संबंध में 15 दिसंबर तक प्रस्ताव पारित किये जाकर प्रस्तुत करने की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे कोई भी इच्छुक ग्राम सभा अनभिज्ञता के कारण प्रस्ताव पारित करने से वंचित न रह सके । कलेक्टर श्रीमती पटले आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में पेसा नियम के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण व विक्रय के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने संबंधी प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित एसडीएम, वनमंडलों के अधिकारियों, तहसीलदार और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दे रहीं थीं।
Tags


