प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत छिन्दवाडा जिले के 12106 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवायसी नहीं कराया है। ई-केवायसी नहीं कराने पर इन किसानों की इन दोनों योजनाओं की राशि अटक जायेगी। योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों को अपना ई-केवायसी सीएमसी केन्द्रो या ओटीपी के माध्यम से अपडेट करना और आधार नम्बर बैंक खाता से लिंक कराना अनिवार्य है । लिंक नहीं होने पर दोनों योजनाओं की किश्तों का भुगतान किसानों को नहीं किया जायेगा।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों में तहसील बिछुआ के 978, छिन्दवाडा के 1198, तामिया के 815, चौरई के 1078, जुन्नारदेव के 1234, उमरेठ के 976, मोहखेड के 1433, सौंसर के 909, हर्रई के 696, पांढुर्णा के 1206, परासिया के 496, अमरवाडा के 903 और चाँद के 180 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवायसी नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि हितग्राही कृषक स्वयं ई-केवायसी करवा सकते हैं। इसके लिये किसान पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर ई-केवायसी विकल्प का चयन कर आधार कार्ड नम्बर ओ.टी.पी.के माध्यम से ई-केवायसी पूर्ण की जा सकती है। सी.एस.सी. कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर भी हितग्राही लंबित ई-केवायसी को पूर्ण करवा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सी.एस.एस.बने हुए है, जहां से ई-केवायसी कराई जा सकती है। इस संबंध में किसान हल्का पटवारी/पंचायत सचिव या तहसील से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


