कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा चंदनगांव पाठाढाना में संचालित गौ-शाला के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये बताया कि चंदनगांव पाठाढाना में गौ-शाला का नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा किया जाता है और गौ-शाला के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक गौ-वंश का उपचार करते हैं।


