जिले के आवेदकों से कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु 25 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
![]() |
राज्य शासन के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा म.प्र.स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल के अंतर्गत विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 सत्र के लिये कक्षा 6वी में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा । इसके लिये 20 नवंबर को प्रात: 11 बजे से ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया जारी है तथा आगामी 25 दिसंबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं । आवेदक 16 जनवरी को प्रात: 10 बजे से परीक्षा तिथि तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे तथा आगामी 29 जनवरी को प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी । जिले के आवेदक इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6वी में प्रवेश के लिये निर्धारित तिथि व समय तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया या सहरिया, विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ समुदाय के अलावा ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग और दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो, वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/


