जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के गेट नं 4 में स्थित आयुष विभाग के आयुष विंग के पंचकर्म थेरेपी सेंटर में आज शिक्षा विभाग के व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांवरी के कक्षा 12वीं के 24 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे । इन विद्यार्थियों को आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ.प्रियंका उइके और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे द्वारा भारत सरकार व म.प्र.सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा के दुष्परिणाम के बारे में बताकर नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि विद्यार्थियों को हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत आयुर्वेद, औषधीय पौधों, किचिन आयुर्वेद, पंचकर्म चिकित्सा, योग व प्राणायाम, आयुर्वेद के नवरत्न जैसे दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार, निद्रा, व्यायाम आदि की जानकारी प्रदान की गई ।


