नगर तथा ग्राम निवेश के प्रभारी उप संचालक श्री व्ही.के.परस्ते ने बताया कि अमृत छिंदवाड़ा विकास योजना (प्रारूप) 2035 की सुनवाई आगामी 23 दिसंबर 2022 को निर्धारित की गई है । इस संबंध में सभी ऐसे आपत्तिकर्ता जिन्हें सूचना पत्र जारी किया गया है, से अनुरोध किया गया है कि वे 23 दिसंबर को सुनवाई के लिये उपस्थित रह सकते हैं । यदि कोई आपत्ति/सुझावकर्ता को सुनवाई का सूचना पत्र प्राप्त नहीं हुआ हो तो वे भी आगामी 23 दिसंबर को सुनवाई के लिये कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि पूर्व में गठित समिति द्वारा 17 दिसंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई थी, किन्तु 17 दिसंबर को शासकीय अवकाश होने के कारण सुनवाई की तिथि में वृध्दि की गई है


