भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। शनिवार 24 दिसम्बर को शासकीय अवकाश होने से 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में शासकीय अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यालयों में सुशासन दिवस की शपथ लेंगे । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ ही सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कमिश्नर नगर पालिक निगम, प्राचार्य शासकीय स्वशासी स्नाकोत्तर महाविद्यालय, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, सभी तहसीलदार, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 23 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।


