जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में वात रोग के 325, चर्म रोग के 248, उदर रोग के 110, प्रतिश्याय के 76, अर्श के 159, उच्च रक्तचाप के 169, स्त्रीरोग के 234, मधुमेह के 302, एनीमिया के 210 और अन्य रोगों के रोगियों का उपचार कर उन्हें दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे के मार्गदर्शन में आयुष विभाग की आई.ई.सी.का प्रदर्शन एल.ई.डी.द्वारा किया गया तथा 200 रोगियों को कोरोना से बचाव के लिए आयुष रक्षा किट वितरित करने के साथ ही होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम पिलाई गई व त्रिकटु काढ़े का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ.प्रवीण रघुवंशी ने आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं कि जानकारी दी और डॉ.धर्मराज देशमुख व डॉ.हेमंत दुबे और उनकी टीम द्वारा पंचकर्म चिकित्सा का प्रदर्शन किया गया । डॉ.प्रमिला यावतकर, डॉ.सीमा बेले व डॉ.अर्चना देशमुख के मार्गदर्शन में कुपोषण निवारण कार्यक्रम और पोषण मटका, सुपुष्टि योग की जानकारी प्रदान की गई। सभी सी.एच.ओ.द्वारा आयुष क्योर एप्प में 260 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा डॉ.बरखा ठाकुर व डॉ.सजल नेमा द्वारा औषधीय पौधों का प्रदर्शन कर सामान्य जन को जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त योग प्रशिक्षकों द्वारा योग का प्रदर्शन करते हुये योग के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
मेले में चिकित्सा विशेषज्ञों में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ.प्रियंका उइके और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नम्रता झाँझोट, डॉ.राजा ठाकुर, डॉ.धर्मेंद्र मेरावी, डॉ.दुर्गेश उइके, डॉ.भरत नौरेति, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रमोद तैलंगे, डॉ.सोना नाग, डॉ.कविता मसराम, डॉ.सोनालिका सिंग व डॉ.शिप्रा गुप्ता और यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ.मोहम्मद इस्माइल द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया । मेले में आयुष विभाग के स्टाफ और सभी औषधालयों के कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सर्वश्री पं.रमेश दुबे, नत्थन शाह कवरेती, नगरपालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे सर्वश्री रमेश पोफली, कन्हईराम रघुवंशी, शेषराव यादव, दौलत सिंह ठाकुर, टीकाराम चंद्रवंशी, संजय पटेल, दारा जुनेजा व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।


