सेवा क्षेत्र दृष्टिकोण के अंतर्गत 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक जिले के सभी विकासखंडों में संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में जारी वित्तीय वर्ष की व्दितीय विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठकों का आयोजन किया गया है । सभी बैंकों के विकासखंड समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से जनपद पंचायत पांढुर्णां व शाम 4 बजे से जनपद पंचायत सौंसर, 27 दिसंबर को शाम 4 बजे से जनपद पंचायत चौरई, 28 दिसंबर को शाम 5 बजे से जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, 29 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से जनपद पंचायत तामिया व शाम 4 बजे से जनपद पंचायत जुन्नारदेव, 30 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से जनपद पंचायत हर्रई व शाम 4 बजे से जनपद पंचायत अमरवाड़ा, 31 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से जनपद पंचायत बिछुआ व दोपहर 3 बजे से जनपद पंचायत मोहखेड़ तथा 4 जनवरी को शाम 4 बजे से जनपद पंचायत परासिया में व्दितीय विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठकों का आयोजन किया गया है।


