जिले के जिला पंचायत सदस्यों और नगरपालिक निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के पार्षदों से निर्वाचन की कार्यवाही में भाग लेने के लिये उपस्थित रहने का अनुरोध
इस संबंध में 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ग्रामीण क्षेत्र के लिये जिला पंचायत के सभाकक्ष तथा नगरीय क्षेत्र के लिये नगरपालिक निगम के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष, नगर पालिका के संबंध में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छिंदवाड़ा के सभाकक्ष और नगर पंचायत के संबंध में राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में सम्मिलन का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला योजना समिति की सदस्य सचिव श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के जिला पंचायत सदस्यों और नगरपालिक निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के पार्षदों से अनुरोध किया गया है कि वे इस निर्वाचन की कार्यवाही में भाग लेने के लिये निर्धारित तिथि को नियत समय व स्थल पर उपस्थित रहें।
जिला योजना अधिकारी श्री यशवंत वैद्य ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला योजना समिति की सदस्य सचिव श्रीमती पटले द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिये 12 और नगरीय क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले 4 सदस्यों की संख्या अवधारित कर इनके निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जा चुकी है तथा सम्मिलन के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने, नाम वापस लेने और आवश्यकता के अनुसार मतदान की कार्यवाही करने के लिये समय का निर्धारण सम्मिलन स्थल पर ही किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला योजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के 12 सदस्यों के निर्वाचन के लिये जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों का सम्मेलन, कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति के नगरीय क्षेत्र के 2 सदस्यों के निर्वाचन के लिये नगरपालिक निगम के नगरीय क्षेत्र के सदस्यों का सम्मेलन, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में जिला योजना समिति के नगरीय क्षेत्र के एक सदस्य के निर्वाचन के लिये नगर पालिका के नगरीय क्षेत्र के सदस्यों का सम्मेलन और राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में जिला योजना समिति के नगरीय क्षेत्र के एक सदस्य के निर्वाचन के लिये नगर पंचायत के नगरीय क्षेत्र के सदस्यों का सम्मेलन आहूत किया गया है । उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों और नगरपालिक निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के पार्षदों से यह अनुरोध किया है कि इस निर्वाचन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित होते समय अपनी संस्था/निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अथवा आयुक्त नगरपालिक निगम और नगर पालिका व नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्रमाणित इस आशय का फोटोयुक्त प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लेकर आयें कि वे संबंधित निकाय के वर्तमान में निर्वाचित सदस्य हैं


