चीफ़ मिनिस्टर्स यूथ इंटर्नशिप योजना (मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र) प्रदेश सरकार की एक फ्लैगशिप इनिशिएटिव योजना है। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में वृध्दि की गई है । अब जिले के युवा आगामी 30 दिसंबर तक बेवसाईट https://services.mp.gov.in/ eservice/ पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं । इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर मिलेगा ।
जिला पंचायत छिन्दवाड़ा के सीएम फेलो श्री गौरव कुमार जैन ने बताया कि चीफ़ मिनिस्टर्स यूथ इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न्स द्वारा प्रदेश भर में कुल 4695 युवाओं का चयन किया जायेगा । युवाओं को प्रति माह 8000 रूपये का स्टाइपेंड दिया जायेगा जिसमें इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने रहेगी । आवेदक की शैक्षणिक योग्यता पिछले 2 वर्षों में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण और उसकी आयु 19 से 29 वर्ष की होना चाहिये । आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या आने पर आवेदक सीएम फेलो श्री जैन के व्हाट्सएप नंबर-9329689197 पर संपर्क कर सकते हैं।


