सुशासन की अवधारणा के जमीनी क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन प्रतिबध्द है। इसी के तहत नागरिकों को एक दिन में सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘’समाधान एक दिन-तत्काल सेवा व्यवस्था’’ फरवरी 2018 से प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों की 34 प्रमुख सेवाओं को एक कार्य दिवस में ही प्रदाय किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत समाधान एक दिन तत्काल सेवा के तहत प्रथम, व्दितीय एवं तृतीय दिवस को मिलाकर कुल 1171 नागरिकों को जिले के लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से तत्काल सेवाओं का प्रदाय किया गया, जिसमें प्रथम दिवस 19 दिसंबर को 404, व्दितीय दिवस 20 दिसंबर को 431 और तृतीय दिवस 336 नागरिकों को प्रदाय की गई सेवाएं शामिल हैं। 'समाधान एक दिन-तत्काल सेवा व्यवस्था’ के अंतर्गत जिले में अभी तक 7 लाख 61 हजार 286 नागरिक लाभांवित हुये हैं।


