जुन्नारदेव के साक्षी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जुन्नारदेव में वर्ल्ड एड्स डे का कार्यक्रम किया गया और रैली निकाली गई जो चर्च से वेलफेयर हॉस्पिटल तक जिसमें उपस्थित नर्सिंग स्टाफ शिवानी सूर्यवंशी, इंदु बाला डेहरिया, मीना टेकाम ,पुष्पमाला गुलबाके, आशीष कुमार डेहरिया, ओंकार खातरकर और प्रिंसिपल परिवेश भावरकर एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रैली के माध्यम से लोगों में एड्स के प्रति भ्रांतियों को दूर किया व नारा लगाया गया
एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ इस बीमारी को दूर भगाओ