म.प्र. पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के अंतर्गत पेसा नियम की जागरूकता के लिये जिले के 4 आदिवासी विकासखंडों की 270 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में निर्धारित तिथिवार ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आज बुधवार तक जिले के चारों आदिवासी विकासखंडों में 804 ग्रामों में ग्राम सभायें संपन्न हो चुकी हैं तथा विकासखंड तामिया में 3 दिसंबर तक शेष 13 ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के आदिवासी विकासखंडों में ग्राम सभाओं के आयोजन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्धारित तिथि पर ग्राम सभा आयोजित कर आदिवासियों और ग्रामवासियों को पेसा नियमों से अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण ने बताया कि जिले के आदिवासी विकासखंड बिछुआ की 50 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में 146, जुन्नारदेव की 97 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में 271 तामिया की 56 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में 177 और हर्रई की 67 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में 210 ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा चुका है ।


