दुर्गम मार्ग से होकर मंदिर और पिकनिक स्पॉट तक पहुंचते हैं लोग
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित है भूरा बाबा टेकड़ी
नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित भूरा बाबा की टेकड़ी जो बरसों से लोगों की आस्था का विशेष केंद्र रही है लगातार उपेक्षा का शिकार हो रही है इसका मुख्य कारण इस स्थल पर बने श्री हनुमान मंदिर के जर्जर अवस्था में पहुंच जाने से स्पष्ट लगाया जा सकता है वहीं भूरा बाबा टेकड़ी तक पहुंच मार्ग बुरी तरह जर्जर है और इस मार्ग से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है नगर के दार्शनिक और पर्यटक स्थल की इस प्रकार उपेक्षा होना नगर वासियों की आस्था से भी खिलवाड़ है फिलहाल नगरवासी इस आस में है कि इस क्षेत्र का और मंदिर का जीर्णोद्धार नगर पालिका द्वारा कराया जाएं जिससे क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में बढ़ोतरी हो सके और पर्यटक इस ओर आकर्षित होकर क्षेत्र को व्यापार, व्यवसाय के क्षेत्र में गतिशील बना सके। वर्तमान में इस जर्जर मंदिर के लिए वार्ड क्रमांक 9 का मीरानी परिवार के द्वारा लगातार मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कार्य किया जा रहा है साथ ही संपूर्ण परिवार तन मन धन से इस मंदिर के निर्माण के लिए तत्पर है।
कन्या परिसर के सामने से होकर गुजरता है भूरा बाबा टेकड़ी का दुर्गम मार्ग ----- भूरा बाबा टेकड़ी जुन्नारदेव क्षेत्र के लिए कोई नया नाम नहीं है इस नाम से क्षेत्रवासी भलीभांति परिचित है क्योंकि पिछली एक पीढ़ी ने इस क्षेत्र में पूजन अर्चन के साथ-साथ जमकर पिकनिक मनाई है किंतु वर्तमान में यह क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षा का शिकार हो चला है भूरा बाबा टेकड़ी हनुमान मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह गड्ढों और उबड़ खाबड़ पत्थरों में तब्दील है ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले पैदल और दुपहिया वाहन चालक लगातार चोटिल भी हो रहे हैं
कल-कल बहते झरने, प्राकृतिक सौंदर्य और डैम है आकर्षण का केंद्र ---- भूरा बाबा टेकड़ी अपने आप में सौंदर्य का अनुपम भंडार समेटे हुए है जहां पर मंदिर से सटकर बहती हुई टाकिया नदी में से कल कल करते झरने और मंदिर से सटकर बना हुआ डैम भूरा बाबा टेकड़ी में सौंदर्यीकरण का अनुपम भंडार समेटे हुए हैं साथ ही चारों ओर की हरियाली सुंदर पहाड़ों पर बना मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर जाने का काम करता है यदि नगर पालिका परिषद इस क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य कराती है तो निश्चित ही नगरवासी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी इस स्थल पर निश्चित ही पिकनिक एवं पर्यटन की दृष्टि से पहुंचेंगे
सड़क सहित मंदिर निर्माण की उठाई मांग ----- भूरा बाबा टेकड़ी तक पहुंच मार्ग बुरी तरह जर्जर है इस कच्चे मार्ग से होकर ही लोग मंदिर में पूजन अर्चन करने और पिकनिक स्पॉट तक पहुंचने का कार्य करते हैं साथ ही इस स्थल पर बने डैम को देखने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं ऐसे में इस रमणीय स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाना अति आवश्यक है नगर वासियों ने इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से की है


