मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला समन्वयक श्री पवन सहगल सर और विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने सर एवं परामर्शदाता प्राची विश्वकर्मा जुन्नारदेव के तत्वाधान में सीएमसीएलडीपी की एमएसडब्ल्यू की छात्राओं के साथ मिलकर गांव में नशा मुक्त अभियान दीवार लेखन एवं कीर्ति मालवीय द्वारा रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया इसके अंतर्गत नशा मुक्ति के लिए रैली भी निकाली गई एवं कीर्ति मालवीय ने लोगों को नशा मुक्ति के लिए
जागरूक किया एवं शपथ ग्रहण किया गया इस समारोह में विभिन्न छात्राएं श्रीमती कीर्ति मालवीय ,रेशमी टांडेकर ,श्रीमती लेखिका चौरसिया ,श्रीमती सकलवती नागवंशी जी उपस्थित थे साथ ही छात्राओं ने लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में और नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर एक आदर्श केंद्र की संचालिका श्रीमती हेमलता साहू ,मधुबन देवास, सुनीता वंदे वार एवं वार्ड क्रमांक 2 की कार्यकर्ता नंदिनी विश्वकर्मा आंगनवाड़ी संचालिका विभिन्न सदस्य दीपक साहू ए किरण साहू पिंकी बेस्ट सोनम डेहरिया , ज्योति वर्मा, रंजना लोहारिया, ज्योति बस वं आसपास की महिलाएं उपस्थित थी|