कन्हान बचाओ आंदोलन कि रूपरेखा बनाने सीटू शहीद भवन कार्यालय गुढ़ीअम्बाड़ा में श्रमिक संगठनो ने की बैठक।
- विधानसभा क्षेत्र परासिया एवं जुन्नारदेव के कोयलांचल क्षेत्र कि पेंच एवं कन्हान क्षेत्र में कोयला खनन किया जाता है जिससे दोनों क्षेत्रों का अपना-अपना अलग अस्तित्व और पहचान बनी हुई जिसको ग्रहण लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार वेकोलि उच्च प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कन्हान क्षेत्र को पेंच क्षेत्र में विलय कर कन्हान क्षेत्र का अस्तित्व व नाम समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है वेकोलि के उच्च प्रबंधन के इस निर्णय के विरोध में कन्हान बचाओ आंदोलन की शुरुआत करते हुए शहीद भवन कार्यालय गुढी़ अंबाडा में संयुक्त मोर्चा कि बैठक बुधवार को दोपहर 1:00 बजे से की गई जिसमें उपस्थित संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कन्हान बचाओ आंदोलन का आगाज तानसी माइन में 06 दिसंबर से गेट मीटिंग कर किया जायेगा। क्रमशः 07 दिसंबर को मोहन कालरी कि मोआरी खदान में गेट मीटिंग की जाएगी, इसके अलावा 08 दिसंबर नंदन एवं दमुआ टाऊन शीप मे, 09 दिसंबर भारत ओ.सी.और क्षेत्रीय वर्कशॉप,एवं 10 दिसंबर शारदा माईंस वेलफेयर अस्पताल में गेट मीटिंग कर किया जायेगा।12 दिसम्बर को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय कन्हान क्षेत्र के समक्ष दोपहर दो बजे से धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपरोक्त आंदोलन की रूपरेखा लाल झंडा सीटू युनियन कार्यालय में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा से सीटू युनियन महासचिव मीरहसन, सचिव अशोक भारती, वरिष्ठ सचिव मार्कंडेय मिश्रा, शशिकपूर भारती,के अलावा श्रमिक संगठन एचएमएस के कन्हान अध्यक्ष सुखराम सय्याम, महामंत्री मनोज ठग, दीपक नागले, शाखा अध्यक्ष मनोज राय,मतीन खान,असलम बेग, सहित शाखा पदाधिकारीयो में भंडोल चौधरी, दिनेश प्रसाद, लियाकत अली, सदनलाल, तौसीफ सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।।


