प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों (कृषकों) को E-KYC कराया जाना आवश्यक है, ताकि शासन द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में ऑनलाईन जमा कराई जा सके। यह कार्य हितग्राही स्वयं pmkisan.gov.in वेबसाईट के माध्यम से या निकटतम सी.एस.सी. सेन्टर में जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर अपना E-KYC करा सकता है। साथ ही साथ संबंधित ग्राम के पटवारी से संपर्क करके भी E-KYC कराया जा सकता है। E-KYC कराये जाने के लिये आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर होना आवश्यक है।


