जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा के मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन के लिये शपथ ली गई कि ‘सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी । दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी। मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी । सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।‘ बैंक के महाप्रबंधक श्री कृष्ण कुमार सोनी ने सभी शाखाओं व समितियों के कर्मचारियों को शपथ लेने के बाद इसका कड़ाई से पालन करने के लिये निर्देशित किया है।


