पूजा लॉन छिंदवाड़ा में समुदाय स्तरीय हितधारकों का तीन दिवसीय आवासिय प्रशिक्षण संपन्न
छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडों में जल जीवन मिशन का हर घर जल अभियान जो की प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाया जा रहा है। लोगो को हितग्राहीयो को शुद्ध पेयजल हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमे विभिन्न ग्राम के सरपंच,सचिव, स्व सहायता समूह के लोग शामिल हुए।
जल जीवन मिशन, ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की कल्पना की गई है। कार्यक्रम अनिवार्य तत्वों के रूप में स्रोत स्थिरता उपायों को भी लागू करेगा, जैसे कि भूजल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के माध्यम से पुनर्भरण और पुन: उपयोग। जल जीवन मिशन पानी के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित होगा और इसमें मिशन के प्रमुख घटक के रूप में व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार शामिल होगा। जल जीवन मिशन पानी के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित होगा और इसमें मिशन के प्रमुख घटक के रूप में व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार शामिल होगा। इस कार्यक्रम में जल जीवन मिशन से दिलीप मोखलगाय, इंदू परिहार,प्रियांशी चौधरी ,मास्टर ट्रेनर श्री राजेश तिवारी जी, नीरज दुबे जी,ग्राम उद्योग संस्था से सिल्विया आनंद ,जॉन जेवियर, सरपंच मनाजी शीलू, ममता/सुदामा डोबले,दीपिका /सदाशिव खौशी, उपसरपंच रूपेश राकेशिया,सचिव वंदना पवार,कृष्ण कुमार डेहरिया,तुकाराम डोंगरे, पेयजल समिति से रमेश कुडापे,दीपक गाड़रे,अनिता पवार, पुष्पा चिचलवार ,रेखा बनके आदि उपस्थित रहे।


