छिंदवाड़ा:-मामला छिंदवाड़ा का है जहां पर मृतक के परिवार से अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष धाम पर ₹410 लिए गए परंतु रसीद सिर्फ ₹10 के काटी गई परिवार का कहना है कि कम पैसे देने के कारण अंतिम संस्कार में गड़बड़ी की गई है। मोक्ष धाम के कर्मचारी और पैसे मांग रहे थे जिसके कारण अंतिम संस्कार में लापरवाही बरती गई।
*पंचतत्व में विलीन होने के लिए भी देनी पड़ रही है रिश्वत मृतक एक एक गरीब परिवार से है*
जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए छिंदवाड़ा मोक्षधाम में ₹410 दी गई परंतु ₹10 की ही पर्ची काटी गई उसके बाद अंतिम संस्कार में लेटलतीफी एवं गड़बड़ी का मामला है मृतक का परिवार परेशान होता रहा परंतु मोक्ष धाम के कर्मचारी को सिर्फ और सिर्फ पैसों से मतलब था क्या मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है या यह कोई अपनी जेब भर रहा है
*कैसे चल रहा है पैसे का बोलबाला गरीबों को नहीं मिलती है मोक्ष धाम की माला*


