आयुष विभाग के सहयोग से आज छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-23 वाल्मीकि गुरुद्वारा में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। नारी उत्थान समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में आयुर्वेद के 87 और होम्योपैथी के 82 रोगियों का उपचार किया गया। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा नहीं करने और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
आयुष विभाग के जिला चिकित्सालय परिसर स्थित आयुष विंग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे ने बताया कि शिविर में भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा संचालित “हर दिन हर घर आयुर्वेद” थीम और औषधीय पौधों व घर के किचिन में पाई जाने वाली औषधियों की जानकारी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री जगदीश गोदरे, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.कविता मसराम, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी माल्हनवाड़ा डॉ.रश्मि नेमा, होम्यो कम्पाउण्डर धीरेन्द्र तिवारी, आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री सहोद्रा नाविक, कम्पाउन्डर सुश्री उर्मिला माहोरे व श्रीमती अन्जु यादव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुश्री मोनिका लानगे, श्री भूपेन्द्र पटले, श्री रामरास अहाके आदि उपस्थित थे


