![]() |
छिन्दवाड़ा/ 12 दिसंबर 2022/जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आज होटल पूजा लॉन छिन्दवाड़ा में नल जल योजनाओं के रख-रखाव और जल परीक्षण के लिये 3 दिवसीय के.आर.सी.लेबल-3 का ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति और समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । ग्रामोद्योग संस्थान मानादेही महाराजपुर मंडला द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनोज बघेल ने शुभारंभ किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में नल जल योजना, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष, सरपंच, पंच, सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला बचत/स्वसहायता समूह के सदस्य, आई.एस.ए.सदस्य उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। इस अवसर पर जिला सलाहकार श्री दिलीप कुमार मोखलगाय, श्री राधेश्याम माहोरे व सुश्री इन्देश्वरी टेम्भरे उपस्थित थे ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बघेल ने जल की उपयोगिता व महत्व, योजना के सुचारू रूप से संचालन, संधारण व रख-रखाव और स्त्रोत के स्थायित्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी । प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सर्वश्री प्रमोद पारे, राजेश तिवारी व श्वेता आनन्द द्वारा योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


