कूड़ा करकट और गाजर घास से वार्ड वासी परेशान
छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 8 के आस-पास इन दिनों भारी मात्रा में गंदगी बयान है जहां पर मेन रोड में गली नंबर एक सागर पैसा शौचालय में नालियों में गंदगी से गंदगी भरी हुई है साफ सफाई कर्मी या पार्षद इस में ध्यान नहीं दे रहे हैं इसमें वार्ड वासियों को परेशानियां हो रही है और इससे मच्छर तेजी से पनप रहे हैं वार्ड वासियों द्वारा नगर पालिका प्रशासन से गंदगी और गाजर घास साफ कराए जाने की मांग की गई है गौरतलब हो कि वर्तमान में बीमारियां का दौर जारी है ऐसे में जगह-जगह गाजर घास उगती दिखाई दे रही है नगरपालिका प्रशासन यदि समय रहते इस गाजर घास को साफ नहीं करता है तो नगर में मच्छरों का प्रकोप पनपता रहेगा


