कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आगामी 26 दिसंबर को शाम 5 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों, संबंधित विभागों के अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।


