![]() |
जुन्नारदेव ----- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में लगातार छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं नगर के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के अमित यदुवंशी का विश्वविद्यालय कबड्डी दल मैं चयन बीते दिनों चयन हुआ है महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 21 नवंबर 2022 को शासकीय पीजी कॉलेज सिवनी के तत्वाधान में आयोजित की गई थी जिसमें राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के 4 जिले सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल व बालाघाट के बीच संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मैं छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधि करते हुए अमित यदुवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले को फाइनल में स्थान दिलाया तथा विश्वविद्यालय कबड्डी दल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। अमित यदुवंशी की इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख डॉक्टर वाय के शर्मा, डॉ पी अजवानी, डॉक्टर एके टांडेकर, डॉक्टर संगीता वाशिंगटन, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एसके शेंडे, प्रो आर डी वाडीवा, प्रोफेसर चंदेल, सहायक प्राध्यापक मोहम्मद आबिद, प्रवीण बोबडे, राहुल भारती व महाविद्यालय के समस्त सदस्यों ने छात्र को बधाई प्रेषित की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है


