पीजी कॉलेज प्रथम व जुन्नारदेव कॉलेज रहा द्वितीय स्थान पर
जुन्नारदेव ---- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव मैं योगा जिला स्तरीय प्रतियोगित का आयोजन किया गया क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 10 महाविद्यालयों ने भाग लिया जिसमें पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा ,गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा, बिछुआ कॉलेज शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव, साइंस कॉलेज पांढुर्णा, महर्षि कॉलेज पांढुर्ना, अमरवाड़ा कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। सर्वप्रथम सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर जिले अलग-अलग महाविद्यालय से उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया साथी जिले के विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए अतिथि प्राध्यापकों को वृक्ष भेंट स्वरूप प्रदान किया गया और साथ ही समस्त महाविद्यालय से उपस्थित प्राध्यापकों से यह अपेक्षा की गई कि वह भी अपने महाविद्यालय में उपस्थित किसी भी अतिथियों का स्वागत एक एक पौधे देकर करें ताकि वह पौधे अपने घर आंगन पर पौधे को लगाकर पर्यावरण पर सहयोग प्रदान करें इसके उपरांत योगा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें जिले की सभी 10 टीमों को विद्यार्थियों ने योगा प्रस्तुत किया जिसमें पीजी कॉलेज के बालक एवं बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के बालक एवं बालिकाओं ने सेकंड स्थान प्राप्त किया
यह रहे निर्णायक ----- शिविर में निर्णायक की भूमिका शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्रो. आरडी वाडिवा, प्रो.डॉ रवि शंकर दयावार पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा, प्रो. नीरज खंडागरे बिछुआ महाविद्यालय द्वारा समस्त टीमों का योग निष्पक्षता पूर्वक निर्णय घोषित कर विजेता की घोषणा की गई और जिले की विजेता टीमों को शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्राचार्य एवं कार्यक्रम आयोजक डॉ. वायके शर्मा द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर उपस्थित बालक एवं बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले से पधारे निर्णायक को शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के द्वारा टी-शर्ट प्रदान कर आने वाले भविष्य में शासकीय महाविद्यालय मैं भविष्य पर होने वाले कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा की गई की गई कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव का समस्त स्टाफ और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे साथी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान किया


