रिपोर्ट सुरेंद्र यादव
छिंदवाड़ा:- अमरवाड़ा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोड़ी मे अनुशासन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शिक्षक बच्चे की प्रजेंट के बावजूद बिना छुट्टी लिए छात्र हो जाते हैं। विद्यालय से गायब ऐसे एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों मामले हैं जिनमें विद्यालय परिसर में आपत्तिजनक कार्य होते है।
*आखिर क्यों नहीं है शिक्षा के मंदिर पर अनुशासन विद्यालय के अनुशासन पर उठ रहे है सवाल?अमरवाड़ा विकासखंड के हाई स्कूल सिंगोड़ी का मामला*
स्कूल को कॉलेज समझ रहे हैं छात्र और उनका साथ देते नजर आ रहे हैं शिक्षक वही कुछ छात्र विद्यालय समय पर बिना शिक्षक की जानकारी के कैसे निकल कर बाहर इलू - इलू कर रहे हैं। जब क्लास टीचर से इस विषय में सवाल किया जाता है तो वह कहती है कि मैं सिर्फ और सिर्फ अपने बड़े अधिकारी स्कूल के प्रिंसिपल को अपनी रिपोर्ट दूंगी। जब स्कूल के प्रिंसिपल सर को इसके बारे पर जानकारी दी जाती है तो वह अपना बड़ी आसानी से पल्ला झाड़ते हुए कहते हैं उस दिनांक को मैं छुट्टी पर था मैंने किसी और शिक्षक को प्रभार देकर गया था विद्यालय में अक्सर ऐसी घटना होती है तो स्कूल के प्रिंसिपल सर छुट्टी पर ही रहते हैं यह एक संयोग है या कुछ और शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच चुकी है। पर कार्यवाही ना होना किसी बड़ी साठगांठ की ओर इशारा कर रही है।
जिससे न जाने कितने छात्र की शिक्षा और उनके भविष्य में फर्क पड़ रहा है इसका जिम्मेदार कौन होगा।?
इनका कहना है


