जबलपुर, 01 दिसम्बर, 2022 विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं नि:शुल्क कल्याण विभाग द्वारा एमएलबी स्कूल ग्राउंड पर आयोजित की गई दिव्यांगजनों की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में तीन टीमों शासकीय दृष्टिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर, राज्य अपंग कल्याण संस्थान जबलपुर एवं दिव्यांगों की स्वतंत्र टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्वतंत्र टीम विजेता एवं शासकीय राज्य अपंग कल्याण संस्थान की टीम उपविजेता रही


