
*सुजलाम जल महोत्सव : पाँच सदस्यीय दल पहुँचा महाकालेश्वर*
छिंदवाड़ा / तामिया
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक पवन सहगल जी के दिशा निर्देश ब्लॉक समन्वयक राजू मांडवे के मार्गदर्शन में उज्जैन महाकालेश्वर मैं होने वाले सुजलाम जल महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तामिया ग्राम की ग्वाल नदी का जल पूरे विधि विधान से पूजन पाठ कर कलश में लेकर पांचों नवांकुर संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र वासनिक, प्रदीप उईके, रघुवीर पन्द्राम, पंकज राय, मेंटर्स सुभाष मिनोटे ,स्वाति सूर्यवंशी ,चंद्रकांत विश्वकर्मा, संदीप पन्द्राम , बीएसडब्ल्यू / एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं छात्राएं गणमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधि सभी की उपस्थिति में बड़े जोश के साथ नारे लगाते हुए पंडित जी ने विधि विधान मंत्रों द्वारा जल लेकर कलश में भर के थोड़ी दूर यात्रा के रूप जोरदार महाकाल शिव जी की जय जय कार करते हुए पांचों नवांकुर के सदस्यों को उज्जैन महाकालेश्वर भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए रवाना किया था ।शिव को जल प्रिय है इसलिए सुजलाम जल महोत्सव का आयोजन पृथ्वी के नाभि केंद्र पर स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में हो रहा है इसी क्रम में तमिया जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक राजू मांडवे के नेतृत्व में जल कलश लेकर दल महाकालेश्वर उज्जैन पहुँचा ।

