रोमांचक मुकाबले में राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय को 7 रन से हराया
जुन्नारदेव ----- अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कन्हन व्हेली स्टेडियम जीएम ऑफिस डूंगरिया में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ए के शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के क्रीडा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव विजेता बना उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जिला खेल अधिकारी नीरज पाल ने बताया उक्त प्रतियोगिता में खिताबी मुकाबला राजमाता सिंधिया गर्ल्स महाविद्यालय छिंदवाड़ा और शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान में 85 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया। महाविद्यालय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्राची मालवीय ने 16 रन, ममता ठाकुर ने 15 रन व कप्तान धरा बोरासी ने 14 रन का योगदान दिया कन्या महाविद्यालय के सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कन्या महाविद्यालय की टीम जुन्नारदेव महाविद्यालय की घातक गेंदबाजी के सामने टिक कर खेलती हुई नजर आई और लक्ष्य का पीछा धीमी गति से किया निर्धारित 12 ओवरों में कन्या महाविद्यालय की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना सकी इस प्रकार शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव ने फाइनल मुकाबला 7 रन से जीता और खिताब अपने नाम किया। महाविद्यालय क्रिकेट दल की इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख डॉ वाय शर्मा, प्रोफेसर आरडी वाडीवा, सहायक प्राध्यापक डॉ कविता मुकाती, प्रो जागृति उईके, डॉ कैलाश गाकरे, राजेश माथनकर ने खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य कामना की। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में अंसार अंसारी, कुलदीप सिंह व आशीष बामने द्वारा निभाई तथा प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाविद्यालय के क्रिकेट पुरुष टीम के छात्र हिमांशु डेहरिया, गगन राय , अर्जुन उईके , अमन गजभिए ,बादल पदराम, संदीप भारती, गोपाल प्रजापति ,रितिक, सतपाल व नितिन विन्नतकर का विशेष सहयोग रहा।


