राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी स्तरों पर संयुक्त परामर्शदात्री समितियो की बैठक प्रत्येक तीन माह में एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित की जाकर बैठक का कार्यवाही विवरण उन्हें भेजे जाने के संबंध में स्थायी निर्देश प्रसारित किये गये हैं। इन निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आपके स्तर से आयोजित विभागीय परामर्शदात्री समिति की आयोजित बैठकों का विवरण और उसका पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय में भेजें । अगर विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आपके स्तर से नियमित नहीं हुई है तो विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 दिवस के अंदर शीघ्र सम्पन्न कराई जाकर पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भेजें । इसे अत्यंत आवश्यक समझते हुए कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जाना सुनिश्चित करें ।