छिन्दवाड़ा/ 19 दिसंबर 2022/राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में आज मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड छिंदवाड़ा के सहयोग से सी.एम.राईज स्कूल गुरैया में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला के माध्यम से ऊर्जा बचत के उपाय बताये गये।
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड छिंदवाड़ा के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गहुखेड़कर ने बताया कि कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री ए.एच.खान द्वारा विद्यार्थियों और शाला स्टाफ को ऊर्जा संरक्षण व बचत के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं ए के छात्र श्री वीरपाल को प्रथम, कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी भागवती डोले को व्दितीय, कक्षा 9वीं के छात्र श्री कुणाल अहिरवार को तृतीय तथा 5 विद्यार्थियों सर्वश्री मयंक डेहरिया, शिशांक डोलेकर, कुमारी दिव्यांशी बंदेवार, चेतन डेहरिया व कुमारी साक्षी बघेल को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में ऊर्जा बचत उपकरण दिये गये। कार्यक्रम में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी और उनके स्टाफ, सी.एम.राईज स्कूल गुरैया के व्याख्याता श्री संजय गुप्ता, उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री मुकेश साहू, श्रीमती सुनीता चौहान व श्रीमती कामिनी विश्वकर्मा और माध्यमिक शिक्षक श्रीमती प्रतिभा उईके द्वारा विशेष योगदान दिया गया। क्रमांक/147छिंदवाड़ा की स्वर्ण परी कु.पलक डहेरिया को मिली तिहरी सफलता
छिन्दवाड़ा/ 19 दिसंबर 2022/छिंदवाड़ा की स्वर्ण परी कही जाने वाली कु.पलक डहेरिया को तिहरी सफलता मिली है । लगातार सफलता के इस क्रम में 17 वर्षीय परासिया निवासी कु.पलक डहेरिया ने सर्वप्रथम केन्द्रीय विद्यालय से 12वी की परीक्षा 75 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की और इसके बाद दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की रोप स्कीपिंग में रजत पदक प्राप्त किया। इसके कुछ ही अंतरात के बाद उसका चयन भोपाल के प्रतिष्ठित कालेज ओरियेंटल कॉलेज में हो गया है जहाँ वह सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी कु.पलक डहेरिया नृत्य और गायन में भी कई पदक/सम्मान जीत चुकी है और इस वर्ष वह शास्त्रीय गायन में 5वें वर्ष की परीक्षा देने वाली है। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यरत परासिया निवासी श्री रामप्रसाद डहेरिया की पुत्री कु.पलक डहेरिया पूर्व मे रोप स्कीपिंग में नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इसके पूर्व कु.पलक डहेरिया ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नौ स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक रोप स्कीपिंग में जीत चुकी हैं। इस तरह ग्यारह स्वर्ण पदकों सहित पदकों की कुल संख्या 17 हो चुकी है। जिले के प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सम्मानित कु.पलक डहेरिया के उज्जवल भविष्य की सभी ने कामना की हैं। क्रमांक/146/3376/22


