राष्ट्रीय खेल हॉकी सिखाने बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देती है विमला प्रजापति
अमरवाड़ा ---नगर के प्राथमिक और माध्यमिक शाला में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने हॉकी किट प्रदान की। राज्य स्तर में खेल चुकी महिला हॉकी कोच विमला प्रजापति द्वारा निशुल्क नगर के लगभग 22 प्रतिभावान बच्चों को हाकी सिखाई जाती है। लेकिन हाकी किट के अभाव में बच्चों को खेल ग्राउंड में चोटिल होना पड़ता है। इसकी जानकारी जब विधायक कमलेश शाह को लगी। उन्होंने तत्काल बच्चों को हाकी किट देने का आश्वासन दिया। जिसे उन्होंने पूरा करते हुए सभी 22 बच्चों को अपने हर्रई निज निवास में बुलाकर हाकी सहित पूरी किट प्रदान की। सभी बच्चे हाकी किट पाकर बहुत खुश हुए और विधायक कमलेश शाह का आभार जताते हुए थैंक्यू विधायक जी कहा। इस अवसर पर विमला प्रजापति ने कहा कि हमारे नगर सहित कई ग्रामीण इलाकों के बच्चों में काफी प्रतिभाएं होती हैं उन्हें सही समय में मोटिवेशन नहीं मिलने से वह अपनी प्रतिभाएं नहीं निखार पाते। इन्हीं सब को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने और सिखाने के उद्देश्य से निशुल्क हॉकी सिखाई जा रही है।


