कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग में कार्यरत रहे स्व.श्री सुदामा गवीकर के पुत्र श्री वीरेन्द्र गवीकर को आज अपने कक्ष में अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश प्रदाय किया गया । आवेदक श्री वीरेन्द्र गवीकर को कार्यभारित एवं आकस्मिक निधि सेवा की स्थापना के अंतर्गत जिले के विकासखंड पांढुर्णां के कृत्रिम गर्भाधान उप केन्द्र उमरीकला में पशु परिचारक के रिक्त पद पर विभिन्न शर्तों के अधीन पदस्थ किया गया है । इस अवसर पर उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार भी उपस्थित थे ।


