जनता हो रही है परेशान ,कब होगा हमारी समस्या का हल
जुन्नारदेव ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पालाचौरई से लापता है पटवारी। जब से पालाचौरई का पदभार पटवारी महेंद्र उइके ने संभाला है तबसे नहीं ग्राम पंचायत में नजर आए पटवारी जनता हो रही अनेकों कार्य को कराने के लिए परेशान जाति प्रमाण पत्र एवं अनेकों भूमि कार्यों को कराने के लिए हस्ताक्षर एवं शील साइन की जरूरत होती है उसको देखते हुए पटवारी का ना आने से ग्रामीण जन हो रही परेशान हैं व बार-बार ग्रामीण जन काट रहे हैं ग्राम पंचायत पालाचौरई के चक्कर जहां पर पटवारी का ना उपस्थित होना जनता के लिए बन रहा परेशानी का कारण एवं यही हाल ग्राम पंचायत केवलारी का भी है जिस में आए दिन पटवारी के ना होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ग्रामीणों को इस परेशानियां से जल्द से जल्द छुटकारा मिले एवं ग्राम पंचायत पालाचौरई,ग्राम पंचायत केवलारी के पदाधिकारी भी यही कारण से है परेशान ग्रामीणों का कहना है अगर हमारी समस्या का हल नहीं निकाला जाएगा तो हमारे द्वारा आंदोलन करते हुए उच्च अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा


